X Close
X

*मुंब्रा में महावितरण के महासंचालक जलतरे का दौरा शुरू*।


Thane:

_*महासंचालक जलतरे से रा.कां.पा. शिष्टमंडल ने की मुलाकात*_।

मुंब्रा। मुंब्रा में बिजली की समस्या को ले कर नागपूर विधानसभा के बाहर आमदार जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन करने पर बीजली मंत्री ने तुरंत ऎकशन लेते हुए और उनके आदेशानुसार आज से 3 दिनों के लीए महावित्रन के महासंचालक जलतरे का दौरा शूरू हूआ जीस पर आज भारतगैर के पास महावित्रन के कार्यालय में संघर्ष महिला अध्यक्ष रूता आव्हाड रा कां पा अध्यक्ष शमीम खान, नगरसेवक शानू पठान ने मुलाकात की और शहर की बिजली समस्यायों को उनके सामने पेश किया ।
इस दौरान रूता अव्हाड ,शमीम खान, और शानू पठान ने ने महासंचालक जलतरे को शहर की खास समस्याओं और महावित्रन की खामीयों के बार में कहा के......

💡शाहर में बिजली संबंधित शिकायत करने के लिए कोई कार्यालय या कोंटेक नं.नहीं है
💡मुंब्रा में स्टाफ की कमी है वह बढाया जाए ।
💡कभी भी कोई कमी होती है तो MSEDC के अधिकारियों का एक ही रोना होता है मटेरियल की कमी सो मटेरीयल का स्टाक कीया जाए ।
💡बिजली बील भरने के लिए बीलींग कांउंटर की कमी तो है ही साथ ही जो कांउंटर हैं भी तो वह समय पर नहीं खूलते हैं
💡बार बार पोल गिरने, केबल टूटने ट्रांसफारमर उडने जैसे बहाने करके लाईट कट करने का सीसीला बंद कीया जाए।
💡नागरिकों को भेजे जाने वाले बील सही ढंग से भेजा जाए,फौल्टी बील, एवरेज बिल का नाटक बंद होना चाहिए ।
💡साथ ही अबकी बार भी और आर के दौरे के बाद भी अगर मुंब्रा कौसा की बिजली बहाल न हुई तो शहर की जनता का करोद्ध का सामना आप खुद करेंगे। हम बीच बचाव नही करेंगे ।
इस तरह से कई अहम मुद्दों पर जलतरे से रा कां पा के शिष्टमंडल की महावित्रन के महासंचालक जलतरे से बात हूई।